कॉलेज में दाखिले के लिए उमड़ रहा हुजूम, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

0

जमशेदपुर : एक ओर कोरोना संकट गहराता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं शहर के कई कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। सुरक्षा नियमों को ताक पर रख कर ऑनलाइन दाखिला लिया जा रहा। जहां ना तो कॉलेज प्रशासन की ओर से सामाजिक दूरी बनाए रखने की व्यवस्था की गई है ना ही तापमान के जांच की व्यवस्था है न ही सेनेटाइजर का उपयोग हो रहा है। विद्यार्थियों से नियमों का पालन करवाने के लिए किसी की तैनाती की गई है ना ही विद्यार्थी स्वयं महामारी से सुरक्षा को लेकर सचेत है। हालांकि कुछ छात्र संगठन ने इस मुद्दे को बार-बार उठाया है।

शहर के वर्कर्स कॉलेज का यह हुजूम है जहां छात्र ग्यारहवीं और यूजी सेमेस्टर 1 में दाखिले के लिए पहुंचे है। लेकिन कोरोना से सुरक्षा को लेकर कोई भी जागरूक नहीं दिख रहा ना कॉलेज प्रशासन ना ही नामांकन के लिए पहुंचे छात्र। जिसको लेकर अखिल भारतीय छात्र संगठन जमशेदपुर कॉलेज इकाई ने कॉलेज प्रशासन को ये अवगत कराया कि कॉलेज परिसर में सोशल डिस्टेंस का प्रयोग हो। कॉलेज की नए प्राचार्य को उन्‍होनें इन सभी बातों से अवगत कराया गया।

वहीं इस संबंध में कॉलेज प्रशासन से बात की गई ताे कहा गया कि सुरक्षा के लिए तो सेनेटाइजर स्टैंड कार्यालय के बाहर लगाए है लेकिन मुख्य द्वार पर जहां से विद्यार्थी कैंपस पर आ रहे है वहां कोई व्यवस्था नही। अभी ग्यारहवीं और यूजी सेमेस्टर 1 का दाखिला हो रहा है जिसके कारण प्रति दिन हज़ारों विद्यार्थियों का आना जाना लगा है। एबीवीपी का कहना है संक्रमण दिन पर दिन बढ़ रहा है और बार बार अवगत करने के बाद भी कॉलेज प्रशासन अभी भी कोई कदम नही उठा रहा है। न सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है ना शारीरिक तापमान जांच किया जा रहा है। नए प्राचार्य से बात हुई है देखते है वह इस पर क्‍या कदम उठाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here