कोडरमा :कोडरमा में रेलवे ट्रैक पर दो लोगाें का शव बरामद,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

0

कोडरमा : जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह स्थित रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को रेवनाडीह गांव के दो व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार,मालगाड़ी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, मृतकों के परिजनों ने हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शव धनबाद-गया रेलखंड पूर्वी छोर केबिन के पास से बरामद की गई है। मृतकों की पहचान रेवनाडीह गांव निवासी लक्ष्मण राणा (45) और सहदेव यादव (46) के रूप में की गई। परिजनों के अनुसार, दोनों ही सुबह घर से बाहर घूमने निकले थे। इसके कुछ देर बाद रेलवे ट्रैक पर दोनों की लाश मिलने की बात पता चली।इधर, ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ही मॉर्निंग वॉक करते हुए रेलवे ट्रैक पर दिखे थे। इसी दौरान वो मालगाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here