SR PRIME NEWS लोयाबाद : मंगलवार की शाम को लोयाबाद बीस नंबर में सुमित्रा कुमारी नामक एक महिला द्वारा अपने पालतु कुत्ता आस्कर का जन्मदिन मनाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। एक साल पूरे होने पर उसका जन्म दिन बड़े ही धुमधाम से मनाई गई । इस मौके पर आस पड़ोस के करीब तीन सौ लोगों को खाने की दावत भी दी गई । निमंत्रण बजाब्ते कार्ड छपवा कर दिया गया। आस्कर की लंबी आयु के लिए सुबह में गोपालीचक गांधी ग्राम के कुष्ठ रोगियों के बीच फलों का वितरण किया गया तथा तीन नंबर काली मंदिर में पाठा की बलि दी गई। महिला का कहना है कि यह कुता उसके घर की सदस्य की तरह है। वे लोग उसे प्यार से ऑस्कर के नाम से पुकारते है। महिला ने बताया कि मटकुरिया स्थित पेट्रोल पंप में वह पेट्रोल ले रही थी। सड़क पर ऑस्कर की मां सहित अन्य चार कुत्तों की मौत बस से कुचलकर हो गई। कुत्ता का यह छोटा सा बच्चा उसके पास आ कर खड़ा हो गया। उसे वह अपने साथ ले कर घर चली आई। सुमित्रा का कहना है कि यह कुत्ता का बच्चा उसके लिए लक्की साबित हुआ है। जब से कुत्ता के बच्चा को घर लाई है तब से उसकी जिन्दगी तरक्की की ओर है। आज के समाज में जहां लोग अपनो को ठीक से प्यार नहीं करते हैं वैसे में इस महिला द्वारा जानवर को प्यार देना और उसका जन्मदिन मनाना वास्तव में लोगों को जानवरों से प्यार करने की ओर प्रेरित करता है।
लोयाबाद संवाददाता : सिकंदर ऐ आजम।