[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : देश में कोरोना के आंकड़े अब बहुत ही ज्यादा आने लगे हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक दिन में देश में 61 हजार 537 नए मामले आए है वहीँ 933 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैl इन आकड़ो से यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि बहुत जल्द ही भारत दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश बनने की ओर अग्रसर हो रहा हैl इन आकड़ों के साथ देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 20,88,611 तक पहुंच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक यह जानलेवा वायरस पूरे देश में 42511 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
[su_box title=”38 प्रतिशत केस सिर्फ आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से” style=”glass” box_color=”#b9fa36″ title_color=”#0f0d0c” radius=”0″][/su_box]
[su_dropcap]देश[/su_dropcap] में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। हालांकि कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है लेकिन जिस रफ्तार से नए केस आ रहे हैं उस रफ्तार से ठीक होने वालों का आंकड़ा नहीं बढ़ रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 48900 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अबतक कुल 1427005 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 619088 है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 68.32% हैl सूत्रों कि माने तो भारत में कुल मामलों के 38 प्रतिशत केस सिर्फ पांच राज्यों में हैंl इसमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार शामिल हैंl 16 जुलाई तक जब देश में कोरोना के 10 लाख मामले थे, तब इन राज्यों से 19 प्रतिशत केस सामने आए थेl