कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री भारत के विदेश मंत्री सहित पांच अन्य विदेश मंत्रियों से संपर्क में

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] :  वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर दुनियाभर में स्थिति गंभीर हैl लगातार चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैl इसी कड़ी में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत पांच प्रमुख साझेदारों और सहयोगी देशों के अपने समकक्षों से बात की। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जयशंकर से पोम्पिओ की यह दूसरी बातचीत है।[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इजराइल और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों से हुई फोन पर बातचीत का ब्यौरा देते हुए कहा कि पोम्पिओ और उनके समकक्षों ने कोविड-19 महामारी से निपटने में करीबी समन्वय जारी रखने की महत्ता पर चर्चा की।  गौरतलब है कि जयशंकर और पोम्पिओ कोरोना वायरस महामारी के दौरान एक-दूसरे के साथ नियमित संपर्क में रहे हैं। दोनों शीर्ष राजनयिकों ने समय-समय पर फोन पर एक-दूसरे से बातचीत की है। वे कोविड-19 के लिए टीका विकसित करने के मुद्दे पर भी समन्वय कर रहे हैं।[/su_expand]

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘अपने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। दक्षिण एशिया, अफगानिस्तान, हिंद-प्रशांत और कई मुद्दों समेत क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने पर विचार साझा किए। गौरतलब है कि भारत, अमेरिका और कई अन्य विश्व शक्तियां मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की जरूरत पर बातचीत कर रहे हैं। इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों के मद्देनजर यह कवायद चल रही है। बीजिंग 13 लाख वर्ग मील में फैले दक्षिण चीन सागर के लगभग पूरे क्षेत्र पर अपना दावा जताता है। चीन क्षेत्र में कृत्रिम द्वीपों पर सैन्य अड्डे बना रहा है। क्षेत्र पर ब्रूनेई, मलेशिया, फिलीपीन, ताइवान और वियतनाम भी अपना दावा जताते हैं।

इसे भी पढ़े….

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here