कोरोना को मात देकर अमिताभ बच्चन हुए स्वस्थ- रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पहुंचे घर

0

[su_box title=”अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर नेगेटिव रिपोर्ट की पुष्टि की” style=”glass” box_color=”#afe333″ title_color=”#0f0c0c” radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”-15px -10px -16px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : कोरोना संक्रमित हुए बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, “मेरे पिता का हाल ही में हुआ कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. अब वो घर पर ही आराम करेंगेl आप सभी का दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रियाl” गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन 11 जुलाई से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती थे जो अब ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैंl

my father, thankfully, has tested negative on his latest Covid-19 test and has been discharged from the hospital. He will now be at home and rest. Thank you all for all your prayers and wishes for him

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here