कोरोना वायरस : हरियाणा में शनिवार और रविवार बंद रहेंगी दुकानें, नहीं खुलेंगे ऑफिस, जरूरी सेवा जारी रहेंगी

0
मिरर मीडिया: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया गया हैl जहाँ अब हरियाणा में हर शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रखी जाएंगीl इस दौरान दफ्तर भी नहीं खुलेंगेl इन दो दिनों में आवश्यक चीजों पर पाबंदी नहीं लगाई गई हैl उनकी सप्लाई और सेवा मिलती रहेगीl बता दें कि शनिवार और रविवार को सिर्फ जरूरी सामान की दुकानों को खोलने का निर्देश जारी किया गया हैl
गृह मंत्री अनिल विज ने इसे लेकर आदेश दिए हैंl उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों के दौरान कोविड-19 के मामलों में अचानक इजाफा होने के बाद यह फैसला लिया गया. मंत्री ने कहा, राज्य में आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों और दफ्तरों को छोड़कर अन्य सभी दफ्तर और दुकानें इस संदर्भ में अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को बंद रहेंगेl
बीते कुछ हफ्तों में हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बड़ा इजाफा हुआ हैl प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 51 हजार के पार पहुंच गई हैl गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 996 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 11 मरीजों की मौत भी हो गईl इसके साथ 737 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गईlYogi Government decides 2 days of Complete Lockdown on Saturday ...आपको बता दें कि, इससे पहले, गुरुवार को पंजाब सरकार ने कोरोना की चिंताजनक स्थिति के चलते सख्त कदम उठाए थेl राज्य के सभी शहरों और कस्बों में शुक्रवार से रात में कर्फ्यू रहेगा, जो शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगाl साथ ही हफ्ते के आखिर में लॉकडाउन किया जाएगाl इसके अतिरिक्त, शादी और अंतिम संस्कार के अलावा सभी सार्वजनिक समारोह पर रोक रहेगीl यह नियम 31 अगस्त 2020 तक लागू रहेंगेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here