जमशेदपुर : शहर में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच विभिन्न कॉलेजों में इंटरमीडिएट में ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया को बरती जा रही लापरवाही को लेकर एआईडीएसओ में आक्राेश है। जिसे लेकर इस छात्र संगठन ने छात्रों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने की मांग की हैं।
उनका कहना है महामारी का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन 100 से भी अधिक नए मामले आ रहे है। लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे के बीच हमारे शहर जमशेदपुर में नामांकन के लिए छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा है। शहर के मुख्य कॉलेजों जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज में बिना शारीरिक दूरी रखे हुए छात्र इकट्ठे हो रहे हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है,जिसमें सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी का पालन करवाया जा सके।
जब तक स्थिति सामान्य ना हो जाए, एआईडीएसओ छात्र संगठन, छात्र-शिक्षक-अभिभावक को अपने घर मे सुरक्षित रहने की अपील करता आया है और इस कोरोना महामारी के दौरान किसी भी तरीके की नामांकन प्रक्रिया, कक्षाएं-परीक्षाएं आयोजित ना की जाए इसकी लगातार मांग करता आया है।
ऑफलाइन माध्यम से कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है व ऑनलाइन माध्यम से होने पर भी हमारे कोल्हान क्षेत्र मे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले हजारों गरीब, मध्यम-वर्गीय छात्रों जिनके पास किसी भी तरह की इंटरनेट सुविधा, स्मार्टफोन, लैपटॉप, नेटवर्क-कनेक्टिविटी नहीं है, शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। वहीं एआईडीएसओ ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो कॉलेज प्रशासन के संवेदनहीन रवैये के खिलाफ वह आंदोलन को बाध्य होगेंं।