MIRROR MEDIA : देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैl जाँच के बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बाबत प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,
“एक अलग प्रक्रिया के लिए मैं अस्पताल गया। आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में आए मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि वह स्वयं को अलग करें और कोरोना जांच करा लें।
On a visit to the hospital for a separate procedure, I have tested positive for COVID19 today.
I request the people who came in contact with me in the last week, to please self isolate and get tested for COVID-19. #CitizenMukherjee— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) August 10, 2020
[su_box title=”1969 में पहली बार राज्य सभा में चुनकर आए थे प्रणब मुखर्जी ” style=”glass” box_color=”#080807″ title_color=”#fb3cf3″ radius=”0″]गौरतलब है कि भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित ]पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 13वें राष्ट्रपति के तौर पर साल 2012 से साल 2017 तक देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं। 1969 में प्रणब मुखर्जी पहली बार राज्य सभा में चुनकर आए थे उसके बाद 1975, 1981, 1993 और 1999 में राज्य सभा के लिए चुने गए। इसके अलावा वे 1980 से 1985 तक राज्य में सदन के नेता भी रहे। फरवरी 1973 में प्रणब मुखर्जी पहली बार केंद्रीय मंत्री बने थे। 1996 से लेकर 2004 तक केंद्र में गैर-कांग्रेसी सरकार रही। 2004 में यूपीए की सत्ता में वापसी हुई तब प्रणब मुखर्जी केंद्रीय मंत्री बने। [su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]जानकारी दे दें कि प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के मिराती गांव में हुआ था। उन्होंने वीरभूम के सूरी विद्यासागर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद कोलकाता यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए और एलएलबी की डिग्री ली। प्रणब मुखर्जी ने कुछ समय के लिए पत्रकारिता भी की। [/su_expand][/su_box]
इसे भी पढ़े….
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]