कोरोना से आज भी दो जान गई, बागुनहातु व कपाली के मरीज ने तोड़ा दम, टीएमएच में थे इलाजरत

0

जमशेदपुर : कोरोना से शहर के टाटा मुख्य अस्पताल में आज भी 2 मौत हुई। मरने वालों में एक मरीज़ बागुनहातु का रहनेवाला था वहीं दूसरा मरीज़ कपाली का निवासी था। दोनों पुरूष थे। कपाली के व्यक्ति की उम्र 55 वर्ष थी। वहीं बागुनहातू का मरीज़ 49 वर्षीय था। जिसे कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर 29 जुलाई को टीएमएच में इलाज के लिए लाया गया था। हृदय रोग से ग्रसित इस व्यक्ति की आज इलाज़ के दौरान मौत हो गयी। वहीं कपाली के व्यक्ति को भी सांस लेकर में काफी तकलीफ और बुखार होने पर अस्पताल ले जाता गया था। जहां उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। टीएमएच में उनका इलाज़ जारी था। लेकिन आज इलाज़ के दौरान ही उन्होनें दम तोड़ दिया।

शहर में कब-कब हुई मौत

4 जुलाई को साकची स्थित स्वर्णरेखा फ्लैट निवासी 88 वर्ष की महिला की मौत हो गई थी।

4 जुलाई को 71 वर्ष के एक पुरुष जो सोनारी स्थित खुंटाडीह निवासी था उसकी माैत हुई।

12 जुलाई को सोनारी परदेशीपाड़ा निवासी 55 साल के एक पुरुष की मौत हुई।

14 जुलाई को कदमा भाटिया बस्ती निवासी एक महिला की मौत हुई।

14 जुलाई को धनबाद के जामाडोबा की महिला की मौत हो गई।

15 जुलाई को पटना की एक महिला की मौत हो गई।

16 जुलाई को चाईबासा की एक महिला की मौत हो गई।

16 जुलाई बिरसानगर निवासी एक पुरुष की मौत हो गई।

17 जुलाई गोलमुरी निवासी एक पुरुष की मौत हो गई।

18 जुलाई चाईबासा निवासी एक पुरुष की मौत हो गई।

20 जुलाई को बारीडीह और धातकीडीह निवासी पुरुष, कदमा, साेनारी और मानगो की महिला की मौत हुई थी।

21 जुलाई को आदित्यपुर के 10 माह की एक बच्ची और धातकीडीह के 45 साल के व्यक्ति और कदमा की 65 साल की महिला की मौत हुई।

22 जुलाई कदमा के एक व्यक्ति की मौत हाे गई।

23 जुलाई को सिदगोड़ा व सोनारी निवासी व्यक्ति की मौत हाे गई। नीमडीह प्रखंड के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

24 जुलाई सीतारामडेरा निवासी 70 साल के व्यक्ति की मौत हुई। वही 65 साल के साकची के भी एक पुरुष की मौत।

25 जुलाई 45 साल की एक महिला की मौत हुई जो कदमा की रहने वाली थी। 53 साल की मानगो की महिला की मौत  गोलमुरी के 55 साल की पुरुष की मौत बागबेड़ा के 7 साल के व्यक्ति की मौत, आदित्यपुर के एक पुरुष की मौत हुई।

26 जुलाई बारीडीह की एक महिला की मौत जो 68 साल की थी।

27 जुलाई डिमना के 49 साल के पुरुष की वही बर्मामाइंस से 51 वर्षीय भी एक व्यक्ति मौत हो गई।

28 जुलाई को 82 वर्षीय भुइयांडीह के एक मरीज की मौत हुई।

29 जुलाई को बारीडीह के एक व्यक्ति की मौत हुई।

30 जुलाई को बागबेड़ा के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई। सिदगोड़ा के 58 साल के व्यक्ति की भी मौत हुई।

31 जुलाई को टीएमएच में कदमा के 26 वर्षीय युवक की, टेल्को की 61 साल की महिला मानगों के73 वर्षीय बुजुर्ग और सिदगोड़ा के 58 साल के व्यक्ति की मौत हुई। वहींं 31 जुलाई को एक मौत एमजीएम में भी हुई थी।

1 अगस्‍त यानी आज अब तक दो मौत हो चुकी है। बागुनहातु के एक मरीज और कपाली के एक व्यक्ति ने जान गंवाई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here