मिरर मीडिया: कोरोना वायरस के चलते देश भर में शिक्षा व्यवस्था गंभीर संकट से गुजर रही है। इस बीच देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का दौर भी शुरू होने को है। इस बीच हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने बड़ी घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने अंतिम सेमेस्टर की UG / PG परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
इसे देखते हुए मंगलवार को कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि वर्तमान में श्रीनगर व कीर्तिनगर समेत राज्य में कोरोना का प्रसार हो रहा है। साथ ही यह भी आकलन किया जाए कि छात्रों के लिए व्यवस्थाएं किस प्रकार होगी। चर्चा के बाद 10 सितंबर से प्रस्तावित परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया। विवि के अनुसार, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने बताया कि नया परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पूर्व घोषित कर दिया जाएगा।
पूर्व में विवि ने जुलाई से परीक्षा तय की थी, लेकिन इसके बाद एक सितंबर से परीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया। उसके बाद 10 सितंबर से परीक्षा शुरू कराने की बात कही गई, लेकिन विवि के छात्र नेता वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए परीक्षाओं के विरोध करते हुए परीक्षा स्थगित करने का दबाव बनाए हुए थे।
वहीँ इस बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट, डीएसडब्लू प्रो. पीएस राणा, मुख्य नियंता प्रो. अरुण बहुगुणा, पीआरओ आशुतोष बहुगुणा और उपकुलसचिव (परीक्षा) अनीस आदि मौजूद थे।