जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर तंबाकू उत्पादों पर पूरी तरह प्रतिबंध है। बावजूद चोरी छिपे इन प्रतिबंधित सामानों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है और ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ लगातार अभियान चला कर ऐसे दुकानदारों को गिरफ्तार भी किया गया है। बीते दिनों भी मानगो थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने अपने इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामानों को बरामद करने के साथ दुकानदारों को भी हिरासत में लिया।
जिला पुलिस प्रशासन, मानगो थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार के इन कार्यो की सराहना करते हुए मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिबंधित सामग्री खासकर पान मसाला, गुटका जैसे हानिकारक पदार्थों की गैर कानूनी ढंग से बिक्री करने वालों के खिलाफ़ जबरदस्त अभियान चलाने, सामग्रियों को ज़ब्त करने व दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाने का जो साहसिक कार्य आपके द्वारा किया गया वह काबिल-ए-तारीफ़ है।
उन्होनें कहा कि मानगो की शरीफ़ व शांति प्रिय जनता की शुभकामनाएं आपके साथ हैं और मेरे जैसे अनेक लोग पूर्व की भाँति इस रैकेट को तोड़ने में आपका साथ देने को प्रतिबद्ध हैं। समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने गांजा, ड्रग्स आदि के अनैतिक कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ़ भी कड़ी कार्रवाई करने व इनके संगठित रैकेट को तोड़ने के लिए भी कठोर कदम उठाने की अपील की।