मिरर मीडिया: गाजियाबाद पुलिस ने बीते माह विजयनगर में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले में दसवें आरोपी आकाश बिहारी को गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश बीते 14 दिनों से फरार चल रहा था। जिसके चलते पुलिस ने इसके ऊपर 25,000 का इनाम रखा थाl हत्या की वारदात में इस बदमाश की भूमिका चौराहे पर खड़े होकर आते-जाते लोगों पर नजर रखने की थी। वहीँ इस मामले में नौ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।जानकारी के अनुसार, आकाश बिहारी की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद पुलिस ने बीते 14 दिनों में 600 से अधिक स्थानों पर दबिश दी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही जांच अधिकारी को इस मामले की जांच को तेजी से पूरी कर चार्जशीट जल्द पेश करने के आदेश दिए गए हैं। वहीँ इस पूरी जांच पर एसपी सिटी और सीओ प्रथम को निगरानी रखने के लिए कहा गया है।
आकाश बिहारी पुत्र अशोक कुमार राजपूत निवासी माता कॉलोनी, प्रताप विहार, थाना विजय नगर, गाजियाबाद पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि अब पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड मामले में अब कोई गिरफ्तारी शेष नहीं है।गौरतलब है कि, पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के बाद लगातार गाजियाबाद पुलिस सवालों के घेरे में थी, क्योंकि विक्रम की भांजी के साथ लगातार छेड़छाड़ हो रही थीl जिसकी पैरवी विक्रम कर रहे थेl जिससे आरोपी नाराज थे परिजनों ने इसके बाद तीन नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखाया थाl पुलिस ने दो नामजद को गिरफ्तार कर लिए थे इसके अलावा 7 और आरोपी को भी गिरफ्तार किए थेl वहीं एक नामजद आरोपी फरार चल रहा थाl वहीँ इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया गया थाl