रांची/गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के चुंदरी गांव के पास देर रात भाई-बहन की बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी। दोनों ही कार से लोहरदगा जा रहे थे और इसी दौरान बीच रास्ते में यह घटना हुई। आशंका जाहिर की जा रही है कि लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। वहीं, घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने उसके भाई की भी हत्या कर दी। इनकी कार घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर रुकी घाटी से बरामद की गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। लड़की का शव तालाब से बरामद किया गया। मृतकों की पहचान संजीव रंजन भगत और ममता खाखा के रूप में की गई।