गोड्डा: अज्ञात अपराधियों ने मछली कारोबारी की गोली मारकर की हत्या

0
मिरर मीडिया: मछली कारोबारी मोहम्मद जमाल की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दीl यह घटना महागामा थाना क्षेत्र के नयानगर में हुईl वहीँ कारोबारी मोहम्मद जमाल का शव गुरुवार को उसके घर के सामने से बरामद हुआl मोहम्मद जमाल की छाती, सिर और पेट में तीन गोलियां मारी गईं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई हैl
मृतक के बेटे हिलाल अख्तर ने बताया कि पिता नयानगर स्थित घर के पास चौक पर झोपड़ी बनाकर रहते थे। वह बिहार और झारखंड के तालाब में मछली का बीज डालने और मछली का कारोबार करते थे। रात में बड़ी बहन हर दिन की तरह पिता को खाना खिलाकर घर चलीं आईं। सुबह जानकारी मिली कि पिता की हत्या कर दी गई है।स्थानीय पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है। महागामा एसडीपीओ डॉक्टर वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मोहम्मद जमाल की हत्या के पीछे आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा हैl मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा। इस मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here