गोविंदपुर : रुद्रा स्वयंसेवी संस्था के द्वारा 11 दिवसीय योग शिविर का आयोजन।

0

SR PRIME NEWS धनबाद : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रुद्रा स्वयंसेवी संस्था के द्वारा 11 दिवसीय योग शिविर सुगना ग्राम प्राइमरी स्कूल गोविंदपुर में आयोजन किया गया। संस्था ने स्कूल के बच्चे, शिक्षक एवं गांव वालों को एक साथ योग तथा प्राणायाम करवाया, इनके लाभ एवं मानसिक विकास के बारे में विस्तार से बताया तथा निरंतर योग करने की सलाह दी गई।
योग करें तथा निरोग रहे का नारा संस्था के द्वारा दिया गया।
उपस्थित सदस्य गण ,,,
उज्जवल मंडल समीर मंडल ,सुरेंद्र ,राजू ,हिमां,शु, विश्वनाथ अजय मंडल सपन मंडल ,गोविंद मुर्मू ,मनोज मुर्मू अजीत मुर्मू, आकाश दास, सुजल मंडल आदि उपस्थित थे।

संवाददाता रबिश तिवारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here