ग्रेजुएट कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग, जेसीएम ने जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखा पत्र

0

जमशेदपुर : शिक्षा सबका अधिकार है। लेकिन कॉलेज में सीट कम होने के कारण कुछ छात्राएं शिक्षा के अपने अधिकार से वंचित हो रही है। छात्रों की इस परेशानी काे देखते हुए झारखंड छात्र मोर्चा ने आवाज उठाते हुए कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग की गई है।

शहर के साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज स्कूल फॉर वीमेंस में इंटर की कला संकाय में दो यूनिट यानी 256 सीट और वाणिज्‍य में एक यूनिट यानी 128 सीट बढ़ाने के संबंध में जेसीएम ने पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार को पत्र लिखा है। इस संबंध में झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्‍यक्ष कृष्णा कुमार कामत ने बताया कि ग्रेजुएट कॉलेज में तत्काल कला में 512 और कॉमर्स में 512 सीट है।

आज की तिथि में सारी सीटों पर दाखिला लिया जा चुका है। लेकिन अभी भी कला में 538 और कॉमर्स में 423 फॉर्म जमा किया हुआ है। कॉलेज में सीट नहीं होने के कारण छात्राएं शिक्षा से वंचित हो रही हैं। उन्‍होनें छात्राओं के बेहतर भविष्य को देखते हुए उनके भविष्य को उजागर करने के लिए और अविलंब सीट को बढ़ा दिए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here