घंटी आधारित शिक्षकाें के हड़ताल से छात्रों का पठन-पाठन बाधित, जेसीएम की मांग बकाया मानदेय का भुगतान जल्‍द करें विवि

0

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के रवैये से नाराज संविदा आधारित शिक्षक आज से हड़ताल पर है। ऐसे में छात्रों का पठन-पाठन बंद हो गया है। इस संबंध में झारखंड छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार कामत का कहना है कि केयू
की लगातार मनमानी का शिकार हो रहे है 60 हजार छात्र।

घंटी आधारित शिक्षक हड़ताल पर चले गए है जिसका असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा। पढ़ाई बंंद होने की वजह से आने वाले छठें सेमेस्टर एग्जाम की तैयारी पूरी नहीं हो पाएगी। ऐसे में अचानक अगर कोल्हान विश्वविद्यालय की तरफ से छठे सेमेस्टर के एग्जाम लेने का आदेश आता है तो सभी छात्र बिना पढ़े फेल होंगे या प्रमोट किये जाएंगे। जैसे कि बीते दिनों पांंचवे सेमेस्टर के रिजल्ट प्रकाशित करने काे लेकर हुआ था।

झारखंड छात्र मोर्चा का कहना है अगर विश्वविद्यालय जल्द से जल्द इस पर कोई कड़े कदम नही उठाता है तो छात्र को जो भी नुकसान होगा उसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्‍मेदार होगी और झारखंड छात्र मोर्चा इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नही करेगी और छात्र हित को देखते हुए घंटी आधारित शिक्षको के साथ आन्दोलन के लिए बाध्‍य होगी। जिसकी जिम्‍मेवार पूरी तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन होगी। झारखंड छात्र मोर्चा की मांंग है कि विश्वविद्यालय के तरफ से जल्द से जल्द 216 शिक्षा का बकाया मानदेय दिया जाय ता‍कि जल्द से जल्द सभी शिक्षक सुचारू रूप से ऑनलाइन क्लास ले सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here