चतरा : हाथियो का आतंक जारी, झुंड ने एक लिया जान,भय में ग्रामीण।

0

चतरा: लवालोंग थाना क्षेत्र के रिमी पंचायत स्तिथ मजडीहा गाँव मे बीते रात हाथियो के झुंड ने एक को पटक -पटक कर जान ले ली। मिली जानकारी के अनुसार राजेश्वर मोची अपने समधी टीपू मोची के घर से अपने घर पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव लौट रहा था इसी क्रम में लावालौंग थाना क्षेत्र के रिमी पंचायत स्थित मजडीहा गांव के स्कूल के पास जंगली हाथीयों के हमले में उसकी मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हाथी के झुंड को आग का लुक्वारी जला कर भगाने की प्रयाश किया तो हाथियों का झुंड ने गरीबो के पांच एकड़ में लगे धान की फसल को नष्ट करते हुए जंगल की ओर चला गया। ग्रामीणों के अनुसार जंगली हाथियों की संख्या दर्जन भर के करीब बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here