चाइनीज ऐप TikTok के सीईओ केविन मेयर ने दिया इस्तीफा

0
मिरर मीडिया: शॉर्ट वीडियो बेस्ड चाईनीज ऐप टिकटॉक के मुख्य कार्यकारी अधिकार केविन मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैl टिकटोक के जीएम वैनेसा पाप्प्स अंतरिम आधार पर केविन मेयर की जगह लेंगीl मेयर ने जून महीने में ही टिकटोक के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी बाइटडांस में सीओओ के रूप में पदभार ग्रहण किया थाl वह सीधे कंपनी के संस्थापक और सीईओ को रिपोर्ट करते रहे हैंl
स्टाफ को लिखे एक पत्र में, टीकटॉक के सीईओ ने कहा,यह बहुत भारी मन से है कि मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया हैl
डिज्नी के पूर्व कार्यकारी केविन मेयर ने मई में दुनिया के सबसे बड़े शॉर्ट वीडियो ऐप को ज्वाइन किया था। लेकिन शामिल होने के ठीक 100 दिन बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। 6 अगस्त को, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टिकटॉक को बंद करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। अमेरिका ने बाइटडांस ऐप के अमेरिकी परिचालन को बेचने को कहा है।Tiktok Chief Executive Kevin Mayer Resigns Less Than Four Months After  Joining - Tiktok के नए सीईओ ने चार महीने में ही दिया इस्तीफा, कहा- भारी मन  से जा रहा हूं -आपको बता दें कि गलवान घाटी घटना के बाद भारत ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत बैन लगाने का फैसला किया था। भारत के फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस ऐप को अमेरिका में बैन करने की धमकी तेज कर दी। बाद में उन्होंने टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन को अमेरिकी कंपनियों के हाथों बेचने के लिए पैरंट कंपनी बाइटडांस को मजबूर किया।
हाल ही में अमेरिका में TikTok के भविष्य को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक नया एग्जिक्युटिव ऑर्डर साइन किया है। इस ऑर्डर में उन्होंने कहा कि अगर टिकटॉक को अमेरिका में बिजनेस जारी रखना है तो उन्हें 90 दिनों के अंदर इसे बेचना होगा और सभी मौजूदा डेटा को डिलीट करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here