[su_box title=”बिना मास्क पहने टोल प्लाजा कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश” style=”glass” box_color=”#fc0d02″ title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box][su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#131bfd” color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button]: अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम तथा सिटी एसपी आर रामकुमार ने आज चिरकुंडा तथा मैथन चेकपस्ट तथा टोल प्लाजा का औचक निरीक्षण किया। टोल प्लाजा में कर्मचारी एवं उसके संचालक बिना मास्क के पाए गए। एसडीएम ने टोल प्लाजा के कर्मचारी एवं उसके संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़े…
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
उन्होंने दोनों चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को सख्ती से कोविड-19 के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करने तथा बिना पास के किसी को भी बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया।
[su_box title=”ईसीएल या डीवीसी कर्मचारियों का पश्चिम बंगाल से झारखंड आवाजाही की अनुमति नहीं” style=”glass” box_color=”#fc0d02″ title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पंजाब नेशनल बैंक की चिरकुंडा शाखा के कर्मचारी समिर ठाकुर को बिना पास के झारखंड में प्रवेश करते पाया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पश्चिम बंगाल से प्रतिदिन बैंक आना-जाना करते हैं। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने उन्हें होम कॉरेंटिन में रहने तथा एग्यारकुंड के बीडीओ को ठाकुर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़े…
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
साथ ही यह निर्देश दिया कि ईसीएल या डीवीसी के कर्मचारी जो पश्चिम बंगाल से झारखंड में आना-जाना करते हैं उन्हें आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजयेनद्र कुमार, अंचल अधिकारी एमएन मंसूरी भी उपस्थित थे।