छात्रावास की जर्जर स्थिति को लेकर झाछामो जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम के ट्विट पर सूबे के शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान, विभागीय अधिकारियों को दिए मरम्मत के आदेश

0

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के चांड‍िल अनुमंडल के डिग्री महाविद्यालय छात्रावास की स्थिति जर्जर हो चुकी है। हालत इतनी खराब है कि छात्र अब दहशत के साए में रहकर पढ़ रहे हैं। आलम यह है कि छतों के प्लास्टर टूट-टूटकर गिर रहे हैं। बारिश के दौरान छत से रिसकर पानी टपकता रहता है। दहशत के साए में यह छात्र अपनी शिक्षा पाने के लिए रहने को मजबूर हैं।

ईचागढ विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र डिग्री महाविद्यालय मे अवस्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास चाण्डिल केे जर्जर भवनोंं को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम ने अपने ट्विटर एकाउंट पर मामले से सूबे के मुख्‍यमंंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को ट्विट के माध्यम से अवगत कराया। सुदामा हेम्ब्रम ने अपने ट्विट में लिखा था कि छात्रावास की छत टूट गयी है जिससे पानी टपकता रहता है। छात्र खुले में शौच जाने के लिए विवश है।चांडिल आदिवासी छात्रावास की पहचान है ले‍किन यहांं छात्र रहने से डरते है। कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है।

सरायकेला झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम के इस ट्विट पर मंत्री ने तुंरत संज्ञान लेकर संबधित विभाग के अधिकारियों को महाविद्यालय छात्रावास की मरम्‍म‍त के निर्देश दिए है। जिसके लिए सुदामा हेम्ब्रम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार व शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here