जमशेदपुर में कोरोना का आंकड़ा 2812, जंग जीतने वालों की संख्या 1082, एक्टिव केस 1730

0

जमशेदपुर : शहर में न तो कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या संख्या थम रही है, ना महामारी से मौत के सिलसिले पर विराम है। जहां एक समय ऐसा था जब जमशेदपुर सेफ जोन में था। लंबे समय तक यहां यह कोरोना की दस्तक से अछूता रहा लेकिन चाकुलिया के बाहर से लौटे विद्यार्थियों के साथ जिले में कोरोना की शुरुआत के साथ ही शहर में कोरोना का सिलसिला बढ़ता ही चला गया।

संक्रमितों का आंकड़ा 2812 तक पहुंच चुका है। जो हमने कभी सोचा भी न था। रविवार को भी शहर में कोरोना का विस्फोट हुआ। कोरोना जांच रिपोर्ट में 125 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसमें शहर के पॉश इलाके सीएच एरिया के लोग भी शामिल है। धातकीडीह हरिजन बस्ती से ही एक साथ 25 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं सोनारी, मानगो, बिरसानगर, बगुननगर कंटेन्मेंट जोन से काफी संख्या में लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

शहर के बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 1 कर्मचारी समेत एमजीएम के 3 और एसडीओ कार्यालय के भी 3 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। बिष्टुपुर में एक ही परिवार से 6 लोग कोरोना के शिकार हुए और सोनारी में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं रविवार को 57 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी मिला।

अब तक जिले में कुल 1082 लोग कोरोना से जंग जीत कर घर लौट चुके है। वहीं शहर में कल भी धातकीडीह, भालूबासा, बारीडीह, मानगो निवासी कुल चार व्यक्ति कोरोना से मौत की आगोश में समा गए। जिसमे 2 महिला और 2 पुरूष शामिल है। शहर में अब एक्टिव केस की संख्या 1657। ऐसे में कोरोना की बढ़ती संख्या और एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम कोरोना पर काबू पाने के जिला प्रशासन और सरकार के प्रयासों में उनका भरपूर सहयोग करें।

सरकार के गाइडलाइंस का पालन करें। जितना हो सके कम घर से निकले। ज़रुरी न हो तो घर से बाहर निकलने से बिल्कुल परहेज़ करें। जब भी घर से बाहर निकले मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। सामाजिक दूरी को हर हाल में तरजीह दें। अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखें। अपने जीवन शैली में थोड़ा बदलाव लाकर योग और व्यायाम के लिए थोड़ा समय निकाले जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके और कोरोना से सुरक्षित रह कर जल्द कोरोना पर विजय पा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here