जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3821, बीते 48 घंटे में 144 स्वस्थ होकर लौटे घर

0

जमशेदपुर : जमशेदपुर में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले रविवार को आए कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी। रविवार को कुल 83 कोरोना पॉजिटिव मिले। वही इससे पहले शनिवार को 89 मरीज़ मिले थे। पिछले 48 घंटे में कुल 172 कोरोना मरीज़ मिले है। वहीं बीते 48 घंटे में कुल 144 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना पर विजय पाई और अपने घर भी लौट चुके है। रविवार को कोविड अस्पताल से 19 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया।

वहीं नए 83 मरीज़ों में पटमदा के चार लोग, गोलमुरी पुलिस लाइन के दो जवान, जुगसलाई में एक ही परिवार के दो लोग, धालभूमगढ़ में एक ही परिवार के आठ लोग, जिला सर्विलांस विभाग के एक स्‍टाफ, पटमदा स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारी, सोनारी में एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित पाए गए। कदमा, मानगो, बागबेड़ा, परसुडीह, डुमरिया, कदमा, बाराद्वारी, टेल्को, बिष्टुपुर, सहित दूसरें इलाकोंं से भी कोरोना पॉजिटिव मरीज शा‍मिल है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3821 हो गयी है और संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 2109 है।

इधर कोरोना जांच के लिए 300 संदिग्धो का भी सैंपल लिया गया है। ऐसे में बढते कोरोना संक्रमण काल में अनावश्यक घर से नहीं निकले। अपनी दिनचर्या में थोड़ा परिवर्तन लाने के साथ, हमेशा हाथ धोना, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना, अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना और हर हाल में सोशल डिस्टेंस का पालन ज़रूर करना चा‍हिए। इस तरह हम मिलकर कोरोना को हरा भी सकते है और भगा भी सकते है। एक और चीज़ जो कोरोना को मात देने में हमारी मदद कर सकती है। वह है हमारा हौसला, हमारा आत्मविश्वास, हमेशा अपनी सकारात्मक सोच के साथ सारे एहतियात का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here