जमशेदपुरवासियों को नया तोहफा, मेट्रो सिटी की तर्ज पर बिष्टुपुर के पब्लिक स्क्वायर का ऑनलाइन उद्घाटन, जानिए क्‍या है इसकी खासियत

0

जमशेदपुर :शहरवासियों को पब्लिक स्क्वायर के रूप में एक नया तोहफा मिला है। जिसका निर्माण टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा किया गया है। जो देखने में बहुत ही आकर्षक, बहुत ही मनोरम है। जहां लोग एक ही जगह पर खान-पान के साथ मनोरंजन का लुत्फ भी ले सकेंगें। जहां बच्चें से लेकर बड़े तक कि सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। जहां जाकर लोगों की शाम सुहानी और दिल को सुकून पहुंचेगा।

बिल्कुल इसी अंदाज के तैयार किया गया है बिष्टुपुर का पब्लिक स्क्वायर। जहां की जितनी तारीफ की जाय कम है। लेकिन यहां जाने के लिए लोगों को ज़रा इंतज़ार करना होगा। कोरोना काल के खात्मे के बाद ही लोग इस जगह का आनंद लें पाएंगे। कोविड-19 के मद्देनजर  इसका ऑनलाइन उद्घाटन उपायुक्त  सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम. तमिल वणन द्वारा किया गया। आम नागरिक के लिए पब्लिक स्कॉयर को अभी नहीं खोला जाना तय किया गया है।

ऑनलाइन उद्घाटन के मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने पब्लिक स्क्वायर  निर्माण टीम की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही जमशेदपुर वासियों के लिए यह एक उपहार है और इसे बेहतर बनाए रखने में सभी अपना सहयोग दें। उपायुक्त द्वारा सुझाव दिया गया कि आने वाले समय में बिष्टुपुर पुलिस स्टेशन और तलवार भवन के पास एक भित्तिचित्र का भी निर्माण हो। उन्होने कहा कि निश्चित ही एक जगह पर खान-पान से लेकर मनोरंजन की पूरी व्यवस्था होगी जिसका शहरवासी लुत्फ उठायेंगे। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन ने भी पब्लिक स्क्वायर निर्माण के लिए टीम को धन्यवाद दिया और पब्लिक स्क्वायर और शहर की सुरक्षा के संंबंध में उनकी अपेक्षा पर बात की। उन्होने कहा कि मेट्रो सिटी के तर्ज पर यह निर्माण निश्चित रूप से जमशेदपुरवासियों के लिए एक तोहफा है। मौके पर चाणक्य चौधरी, वी.पी (सीएस), टाटा स्टील ने बताया कि कैसे महामारी खत्म होने के बाद यह पब्लिक स्क्वायर नागरिकों के लिए आकर्षण का स्रोत होगा तथा कैसे नागरिक इसे स्वच्छ रखने में मदद कर सकते हैं। कार्यक्रम में तरुण डागा, प्रबंध निदेशक, टीएसयूआईएसएल भी मौजूद रहें।

इस पार्क में दो-दो फव्वारे, शाम में झाड़ियों और खूबसूरत पौधों पर रंग-बिरंगी टिमटिमाती लाइट इस पब्लिक स्क्वायर को आकर्षक बनाएगी। फव्वारा भी है लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्‍यवस्‍था किया गया है। बच्चों के लिए स्लाइ¨डग व झूला है, जो बच्चों को मस्ती करने का पूरा मौका देगा। इसके अलावे इस पार्क की खासियत यह है कि वैसे लोग जो व्हील चेयर में ही इधर-उधर आते जाते हैं, उनके लिए पार्क में प्रवेश करने का खास ख्याल रखा गया है। जिन्हें कम दिखाई देता है उनके लिए अलग रास्ता बनाया गया है, जहां वे रास्ते पर बनी पट्टी का आभास कर चल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here