पलामू: पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित बसरिया पंचायत के अलगडीहा गांव में रामराज भुइयां उर्फ बैगा नामक बुजुर्ग की गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार को दोपहर बाद हुई। पुलिस ने सोमवार को शव बरामद किया राम राज के पेट में भी चाकू से वार के निशान मिले हैं। मृतक के पुत्र अजय भुइयां ने 10 लोगों के खिलाफ चैनपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है।
आरोपियों में मृतक के गोतिया परिवार के दीका भुइयां, नागेश्वर भुइयां, हीरामन भुइयां, लव भुइयां, अनील भुइयां और दोकरा गांव के महेंद्र भुइयां, किसनाथ भुइयां, महराज भुइयां, गणेश भुइयां एवं करीमन भुइयां शामिल हैं। अजय ने सभी पर जमीनी विवाद में अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह राजाराम भुइयां गाय चराने वाले अन्य लोगों के साथ कोयल नदी किनारे रानी पहाड़ पर गए थे।
शाम में सभी लोग लौटने लगे तो राजाराम कहीं दिखाई नहीं दिया। इस पर लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान देर शाम राजाराम का शव कोयल नदी के किनारे रानी पहाड़ की तलहटी में देखा गया। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी। थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर गोतिया परिवार के 10 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार राजाराम ओझागुनी का काम करता था। पुलिस इस कोण से भी मामले की जांच कर रही है।