जमुई/गिद्धौर : प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत पंचमन्दिर के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक नीलम कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में सभी सेविकाओं द्वारा योगदान का लिखित पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय गिद्धौर को दिया गया। वहीं बैठक में मौजूद आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सर्व सम्मति से आने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार के विरोध में मतदान करने का निर्णय लिया। इस मौके पर बैठक में नीलम कुमारी, प्रेमा कुमारी, संजिता कुमारी, आशा देवी, पिंकी कुमारी, संजू कुमारी, सुधा देवी सहित सैकड़ों सेविका एवं सहायिका उपस्थित थीं।
जमुई गिद्धौर से अमर कुमार की रिपोर्ट।