जमुई : कोरोना वैक्सीन हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया।

0

जमुई : कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिस की बैठक जमुई प्रखंड के सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई द्वारा की गई। प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अध्यक्ष तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, लोक निर्माण विभाग, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ आदि के प्रतिनिधि तथा धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि को भी सदस्य बनाया गया है। इस टास्क फोर्स का उद्देश्य टीकाकरण प्रारंभ किए जाने के पूर्व प्रचार प्रसार एवं तैयारी किया जाना है।कोविड 19 टीकाकरण सेसंबंधित माइक्रो प्लानिंग तैयार करने का दायित्व इस टास्क फोर्स को दिया गया है। टीकाकरण के लिए चयनित लाभार्थियों को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाना तथा उन्हें टीका किए जाने से पूर्व सभी वस्तु स्थिति से अवगत कराना आवश्यक है। टास्क फोर्स की बैठक में कोविड-19 के वैक्सीन के भंडारण हेतु स्थल चयन करने, टीकाकरण के लिए स्थल चयन करने, लाभार्थियों की सूची का संकलन करने आदि से संबंधित तैयारियों पर विचार व्यक्त किया गया।बैठक में तय किया गया कि सरकार द्वारा टीकाकरण से संबंधित जो भी गाइडलाइन दिए जाएंगे उसे क्रियान्वित करने हेतु यह टास्क फोर्स एक इकाई के रूप में कार्य करेगा।इस टास्क फोर्स की आगामी बैठक जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में की जाएगी।

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here