जमुई : खैरा प्रखंड के लालदेया गांव में डायन का आरोप लगा 60 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या।

0

जमुई : खैरा- विशनपुर पंचायत के ललदैया गांव में शुक्रवार की रात डायन का आरोप लगाते हुए एक 60 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को घर के बरामदे पर रस्सी से लटका कर अपराधी फरार हो गया। मृतिका महिला की पहचान अर्जुन यादव की पत्नी कलवतिया देवी बताई जा रही है । घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष सीपी यादव, अवर निरीक्षक राजाराम शर्मा, संजीत कुमार, शंभू शर्मा, ज्योति प्रकाश दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया।मृतिका के पति अर्जुन यादव ने अपने पड़ोसी भुना यादव एवं मुकेश यादव पर डायन बताकर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर भुना यादव के पुत्र धुटो यादव के पुत्र लुधना कुमार डेढ़ वर्षीय की मौत जमुई के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।वहां लौटने के बाद यह सभी रात के 12:00 बजे अर्जुन यादव के घर में घुस कर उसकी पत्नी कलवतिया देवी एवं अर्जुन यादव के साथ डायन का आरोप लगाकर गाली गलौज एवं मारपीट करना शुरू कर दिया अंत में भुना यादव, मुकेश यादव ने कलवतिया देवी की हत्या गला दबाकर उसके पति के सामने ही कर दिया और शव को घर के बरामदे पर लटका दिया। इस घटना की सूचना शनिवार की सुबह आसपास गांव में फैल गई और ग्रामीण शव को देखने के लिए भीड़ जुटने लगी वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here