जमुई : हरनी पंचायत एक ऐसा गांव है जो अति नक्सल प्रभावित के कैटेगरी में आता है यह क्षेत्र पहाड़ और नदी से घिरा हुआ है जिसके कारण लोगों को जिला मुख्यालय तथा प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए काफी मशक्कत उठानी पड़ती है तथा यहाँ के लोग जो बाहर में रहकर अपनी आजीविका चलाते थे लॉकडाउन के चलते गांव चले आए हैं जिससे उनके सामने बेरोजगारी की समस्या पैदा हो गई है ,लोगों के रोजगार प्रभावित हुए हैं। और ऐसे समय में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा गरीब लोगों को अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है इन्हीं कोरोना काल के बीच जमुई जिले के खैरा प्रखंड के हरनी पंचायत के गांवों में लगातार राशन किट का वितरण प्लान दलित विकास बिंदु के द्वारा किया गया ,राशन किट में तेल, दाल, चावल, मिर्ची, धनिया, हल्दी, नमक, साबुन,सोयाबीन, सेनेटरी नैपकिन, माचिस आदि सामग्री शामिल थी।
साथ ही साथ लड़कियों के ड्राप आउट को रोकने के लिए वर्ग आठवीं, नवमी एवं दसवीं के छात्राओं के बीच एनसीईआरटी की किताबें कॉपी पेंसिल तथा कलम का वितरण किया गया किया ज्ञात हो कि दलित विकास बिंदु वर्षों से इस क्षेत्र में बाल विवाह बाल मजदूरी बाल शिक्षा तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा ग्रामीण विकास से संबंधित कार्यों पर काम करते आई है तथा लोगों को उनके अधिकार के बारे में अवगत कराते आई है एक समय था जब हरणी गांव पंचायत की लड़कियां छठी और आठवीं के बाद पढ़ने छोड़ दिया करती थी तथा बहुत कम उम्र में शादी हो जाया करती थी परंतु आज इस पंचायत से भी लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है और बाल विवाह व बाल श्रम जैसे अपराध को रोक भी रही है। इस मौके पर दलित विकास बिंदु के सचिव नवीन कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर शिव शंकर, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पंकज जी, लेखाकार अमित, क्षेत्रीय कार्यकर्ता ललन, धनंजय उपस्थित थे।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट,