जमुई : चरकापत्थर थाना के थानाध्यक्ष् मृत्युन्जय पंडित को सूचना मिली थी कि रात को शराब की गुप्त डिलीवरी होने वाली है।गुप्त सूचना के आधार पर थाना मैनेजर राजू कुमार दास एवं दो अन्य ग्रामीणों के सहयोग से गिरिडीह चतरो से शराब ले कर बाइक से आ रहे दो व्यक्ति को लालीलेवर चरकापत्थर में अंग्रेजी शराब के साथ दबोच लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नीतीश कुमार पे राजो यादव तथा राजेश कुमार पे कारू यादव बताया जा रहा है।
पकडे गये शराब का विवरण इस प्रकार से है
1. Officer’s Choice Blue 375ml 21 पीस
2. Royal Stage 375ml 32 पीस
3. After Dark Whisky 375ml 21 पीस
4. Kingfisher Strong 500ml 12 पीस
थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रहा है।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट,