जमुई : चारों विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ किया चुनाव की तैयारी का समीक्षा।

0

जमुई : चारों विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ किया चुनाव की तैयारी का समीक्षा। जिला समाहरणालय के संवाद कक्ष में शनिवार 10 अक्टूबर को चारो विधानसभा के सामान्य प्रवेक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के उपस्थित में सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव के तैयारी की समीक्षा की गई साथ ही  दिये कई निर्देश। जिसमें जमुई एवं सिकन्दरा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक आनंद स्वरूप भा0प्र0से0 उतराखण्ड कैडर 2010 एवं झाझा और चकाई विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक जीवन बाबू के0 केरल कैडर तथा पुलिस प्रेक्षक प्रमोद वर्मा भा0पु0से0 के द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ की बैठक और तैयारी की समीक्षा की।
सर्वप्रथम समीक्षा के क्रम में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा अब तक किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रेक्षक महोदय को दी गई तत्पश्चात वाहन कोषांग,मानव प्रबंधन कोषांग,पोस्टल बैलेट कोषांग,विधि व्यवस्था कोषांग,कार्मिक कल्याण कोषांग सहित सभी कोषांगों के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रेक्षक महोदय को दी गई।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने प्रेक्षक महोदय को बताया कि कोविड-19 को लेकर सभी कोषांगों में स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी मानकों के आलोक में सभी तैयारी की जा चुकी है जिसका अनुपालन किया जा रहा है।
वहीं श्री कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा गठित एफ एस टी/एस एस टी के द्वारा भी जगह जगह पर उचित कार्रवाई की जा रही है। वही जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अब तक 05 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है ।साथ ही साथ प्रेक्षक महोदय के द्वारा आदर्श आचार संहिता को लेकर और अधिक कड़ाई करने का निर्देश दिया गया है और उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कारवाई करने का निर्देश दिये हैं।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन, एडीएम कुमार संजय प्रसाद,अनुमंडल पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता कुमार सिद्धार्थ सहित सभी नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here