जमुई:  जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने हरि झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना।

0

जमुई: जमुई जिला स्वीप कोषांग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ निकाला गया। जिला समाहरणालय परिषर से जमुई डीएम, डीडीसी, एसडीओ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया। जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोनाकाल मे हो रहे चुनाव को लेकर जमुई जिले के सभी चार विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। कोरोनाकाल में होने वाले चुनाव में मतदाता वोट का अवश्य प्रयोग करें साथ ही साथ मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विभिन्न उपाय की जानकारी एवं प्रयोग के साथ मतदान में भाग लें। इसी उद्देश्य को लेकर जमुई जिला में घूम घूमकर मतदाता जागरूकता रथ में लगे एलईडी द्वारा सभी मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार डीडीसी आरिफ अहसन एसडीओ प्रतिभा रानी ने संयुक्त रुप से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here