जमुई : जिले के टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में गस्ती में निकले जमुई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को उस समय सफलता मिली जब दो शराब माफिया अपने-अपने मोटरसाइकिल से शराबियों को देशी शराब पहुँचाने के क्रम में एक लीटर देशी शराब और दो मोटरसाइकिल सहित ग्राम मीसिर मनियड्डा से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों शराब विक्रेता की पहचान बच्चू यादव, पिता राधव यादव,ग्राम लखापुर तथा दुसरा मन्नू यादव पिता चंदू यादव,ग्राम दिघोरी थाना व जिला जमुई के रूप में हुई है। दोनो शराब माफिया को उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत जेल भेज दिया गया है।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट।