जमुई : डीडीसी ने झाझा विधानसभा के दर्जनों नामित बूथ पर मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा।

0

जमुई : डीडीसी ने झाझा विधानसभा के दर्जनों नामित बूथ पर मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा। आगमि विधानसभा 2020चुनाव को ध्यान में रखते हुए डीडीसी जमुई आरिफ हसन कार्यपालक अभियंता झाझा सिमुलतला थाना अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद कुंडा बीएलओ मनोज यादव आदि ने सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा बाथनबरन लीलावरण कौनदि ढौढरि सिमुलतला आदि दर्जनों नामित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उप विकास आयुक्त ने बूथ केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल शौचालय बिजली आदि का निरीक्षण करते हुए मौजूदा अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में लगे सुरक्षाकर्मियों एवं मतदान कर्मी को मतदान केंद्र पर कठिनाई ना हो आवश्यक निर्देश दिया उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के बदले हुए रूप में दिव्यांग एवं विविध मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जाएगी। उप विकास आयुक्त ने नामित बूथो का भ्रमण कर साफ संकेत दिया है कि जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तथा भयमुक्त माहौल में कराने को प्रतिबद्ध है एवं इसके लिए समुचित तैयारी कर ली गई है।

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here