जमुई : नुकसान पहुंचाने के नियत से लगाए गए 5 किलो आईईडी को निष्क्रिय किया गया।

0

जमुई : 215 बटालियन सीआरपीएफ ने माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नियत से लगाए गए 5 किलो आईईडी को निष्क्रिय किया।  दिनांक 05/10/2020 को जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के हसिकोल, मंझलाडीह आदि गांव के आसपास जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ नक्सल नक्सली दास्तां सदस्य की चहलकदमी की सूचना पर कमांडेंट श्री मुकेश कुमार 215 बटालियन के निर्देशानुसार चकाई थाना के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हसिकोल, राजाडूमर गुरूरबाद के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में 215 बटालियन चकाई कैंप के कमांडर सहायक कमांडेंट श्री आर एस मीणा एवं स्थानीय चकाई थाना प्रभारी राजीव तिवारी के कुशल नेतृत्व में 215 बटालियन सीआरपीएफ एवं जिला बल के जवानों के द्वारा उक्त क्षेत्रों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया।सर्च ऑपरेशन के दौरान चकाई थाना क्षेत्र के हंसी कॉल गांव के ऊपर पहाड़ी पर नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों और पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए 05 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया गया उक्त आईडी को 215 बटालियन सीआरपीएफ के बम स्क्वाड दत्ता के द्वारा जंगल में निष्क्रिय कर दिया गया। । जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here