जमुई : समुदायिक पुलिस व्यवस्था के तहत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के पिछड़े इलाके में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा ठंड में कंबल और घरेलू सामान का वितरण किया गया है। सामुदायिक पुलिस व्यवस्था पुलिस के कार्यों में स्थानीय नागरिक की भागीदारी हासिल करने का अहम तरीका है।सामुदायिक पुलिस व्यवस्था यानी कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पुलिस द्वारा जनता के साथ सीधे संबंध बनाया जाता है ताकि जनता का विश्वास पुलिस के ऊपर सदैव बना रहे। दिनांक 23/12/20को चरका पत्थर थाना क्षेत्र के सुदूर एवं पिछड़ा इलाका रुझानीया गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल269 पीस सोलर लाइट 29पीस मच्छरदानी 73पीस टेनिस बॉल 10 पीस फुटबॉल तीन पीस क्रिकेट किट 1 पीस कॉपी-किताब,150 पीस बिस्कुट, युवाओं को खेलने के लिए क्रिकेट किट एवं अन्य जरूरी सामान का वितरण किया गया।
इस वितरण का गांव के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने लाभ लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल का भरपूर सराहना किया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल,एएसपी(ऑपरेशन) सुधांशु कुमार, एवं चरका पत्थर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित एवं चरका पत्थर थाना स्थित एसएसबी कंपनी के कमांडेंट पुलिस बल के जवान के अलावा कई प्रबुद्ध लोगों सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट।