जमुई : आज दिनांक 21/09/2020 को श्री संजीव राय पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज मुजफ्फरपुर सीआरपीएफ ने 215 बटालियन सीआरपीएफ मल्लेपुर कैंप परिसर में केंद्रीय विशेष सहायता योजना जो भारत सरकार के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ बटालियन को उनके अनेक आधारभूत आवासीय सुविधा हेतु प्रदान किया जाता है जिसका अनुमोदन उपरांत कैंप परिसर में 215 बटालियन के सभी कार्मिकों हेतु सभा कक्ष एवं नियंत्रण कक्ष का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन आज श्री संजीवा राय पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज मुजफ्फरपुर एवं श्री मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री संजीव राय पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज मुजफ्फरपुर सीआरपीएफ ने वहां पर उपस्थित सभी अधिकारी व जवानों को संबोधित करते हुए बोले कि भारत सरकार के द्वारा नक्सल क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ बटालियन हेतु अनेक प्रकार का आधारभूत आवासीय सुविधा प्रदान करती है ताकि हमारे जवानों को आवासीय संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
इस उद्घाटन समारोह में श्री मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन ,श्री ललन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ प्रवीण कुमार सुमन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, श्री संदीप उप कमांडेंट, श्री वी के के मीणा उप कमांडेंट, श्री अंगामी, श्री आर एस मीणा, श्री एन एस चौधरी, श्री धर्मेंद्र कुमार सहायक कमांडेंट 215 बटालियन अधीनस्थ अधिकारी वह जवान उपस्थित थे।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट