जमुई : 2020विधानसभा आम निर्वाचन के शंखनाद के साथ ही जिला प्रशासन इस लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता की अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर हर तरह से प्रयासरत है। इसी उद्देश्य को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल यात्रा निकाला गया। यह साइकिल यात्रा समाहरणालय परिसर से निकलकर कचहरी चौक के रास्ते अतिथि पैलेस से होते हुए महिसोडी चौक पहुंची। फिर यह यात्रा महिसोडी चौक से पंचमंदिर के रास्ते थाना चौक, बाजार होते हुए समाहरणालय पहुंची। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन ने बताया कि आज से शुरू की गई यह साइकिल यात्रा जमुई गिद्धौर एवं झाझा प्रखंड के मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए जागरूक करेगी और आगे भी यह मतदाता जागरूकता अभियान जन जन तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सकारात्मक भागीदारी से निष्पक्ष एवं पारदर्शी सरकार चुनने में सहूलियत होती है जो अगले 5 साल तक जनता के हित और विकास का काम करती है। अर्थात जितनी अधिक जनता की भागीदारी होगी उतना ही अधिक हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।
कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव को लेकर श्री अहसन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुझाए गए सुरक्षात्मक उपाय को ध्यान में रखते हुए जन-जन को इस महापर्व में शामिल होना है ।इसके तहत फेस मास्क, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर तथा अन्य तरह की स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था का जिला प्रशासन पूरा ख्याल रख रही है एवं जनता को भी इसका उचित ध्यान देना है ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में किसी तरह की चूक ना हो। मालूम हो कि 28 अक्टूबर को होने वाली प्रथम चरण के चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस साइकिल यात्रा के मौके पर उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, अन्य पदाधिकारीगण सहित कई ने मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया।
जम्मू से विजय कुमार की रिपोर्ट।