जमुई जिले के झाझा प्रखंड के जामुखरैया गांव के 45 वर्षीय दिवाकर सिंह की मैक्स हॉस्पिटल में मृत्यु के बाद परिजन ने जमकर हंगामा किया. परिजनो मृतक के किडनी निकाल लेने का आरोप लगा रहे हैं, वही बाद मे परिजनो द्वरा पुलिस को सूचना दी गयी। परिजन का कहना है की मामले की जांच की जाए, जबकि इस घटना के बाद सारे अस्पताल कर्मी फरार हो गये। जानकारी देते हुए 45 वर्षीय मृतक दिवाकर कुमार सिंह के मौसेरे भाई विक्की सिंह ने बताया कि बीते 01/09/2020 को जमुई के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था पेट में दर्द की शिकायत के बाद शुरुआती जांच के बाद इलाज शुरू किया गया फिर
03/09/2020/को अचानक परिजन से कहा गया अच्छे इलाज के लिए पटना के मैक्स हॉस्पिटल ले जाना होगा और अपने अस्पताल के कंपाउंडर के साथ पटना भेज दिया गया। वहां इलाज शुरू हुआ हम लोगों को मिलने नहीं दिया जाता था केवल हम लोग दवाई खरीद कर देते थे इस दौरान लगभग डेड 2 लाख खर्च हो गया।
कल अचानक पटना मैक्स हॉस्पिटल में कहा गया अब जमुई ले जाइए वही इलाज होगा कल रात जम्मू मैक्स हॉस्पिटल में पहुंचे मरीज को लेकर पहले तो कहा गया सब ठीक है फिर अचानक बोला गया मरीज की मौत हो गई है। अस्पताल प्रशासन के द्वारा मरीज के परिजन को पैसे भी देने की कोशिश की गई। आप लोग बॉडी ले जाइए इस पर परिजन अड गए लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने की मांग करने लगे।
परिजन ने तो यह भी कह दिया कि हम लोगों को शक है कि मरीज का किडनी निकाल लिया गया हंगामा होते देख अस्पताल के सारे कर्मी अस्पताल छोड़ कर फरार हो गए, वही बाद मे पुलिस को सूचना दी गई। परिजन का कहना है कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते था। दो पुत्र और एक पुत्री है जो अनाथ हो गया परिवार को मुआवजा दिया जाए पत्नी क्रांति देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट,