जमुई : जिले के कचहरी चौक पर अवस्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल के प्रांगण में राष्ट्रीय किसान मंच व राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने 18 वां एक दिवसीय अनशन कार्यशाला का आयोजन किया।जिसमें राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष नन्दलाल सिंह ने जिले की समस्या और खास करके किसानों की समस्याओं के निवारण हेतु जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य मांगें जिला में किसानों के लिए शीध्र कोल्ड स्टोरेज खुलवाया जाय।किसानों की उपज के धान खरीद हेतु पंचायत स्तर पर सरकार द्वारा क्रय केन्द्र 48 घंटे के भीतर किसानों को समर्थन मुल्य का भुगतान किया जाय। जमुई में स्थायी मंडी की व्यवस्था की जाय।
जिले में आत्मा द्वारा नियुक्त किसान सलाहकार समिति गठन में भारी अनियमितता की जांच की जाये। पैक्सों में किसानों को सम्मिलित कर पैक्स सदस्य बनाया जाए और पैक्स में नाम जोडने में पैक्स अध्यक्ष की मनमानी को खत्म किया जाये।
जिले में अवस्थित पुराने आहर,तालाब और पाईन को अतिक्रमण से मुक्त किया जाये। जिले में पीएचडी द्वारा 20 करोड़ के शौचालय निर्माण में हुई घोटाले की जांच की जाये।जमुई में मृत पड़े हवाई अड्डे को सुचारू रूप से चालू करवाया जाय।इस अनशन कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट।