जमुई : राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के अवसर पर जिला युवा काँग्रेस ने काँग्रेस भवन से कचहरी चौक तक पदयात्रा कर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से रोजगार का हक मांगा। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने ” सुनो युवा ललकार दो बेरोजगार को रोजगार दो, डबल इंजन की सरकार नहीं चलेगी, रोजगार दो या कुर्सी छोड़ो” जैसे नारों के साथ सरकार को कोसते नजर आए। मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल के आदेशानुसार हम सभी युवा रोजगार की मांग के लिए खड़े हैं ।युवा अध्यक्ष ने कहा कि अगर केंद्र की सरकार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ है, तो वह गद्दी छोडे अन्यथा आगामी विधानसभा चुनाव में युवा शक्ति अपना लोकतांत्रिक बल दिखाएगा।
पवन कुमार ने कहा कि अब सिर्फ जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा, सरकार कोरोजगार देना होगा या कुर्सी छोड़ना होगा। वही कुछ बी ए पास युवाओं ने बी ए पास पकौड़ा दुकान का स्टॉल लगाकर पकोड़ा तल कर आक्रोश जताया। मालूम हो कि लंबे समय से देश में फैली कोरोना महामारी के कारण गिरती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की समस्या ने आम गरीब मजदूर मध्यमवर्गीय व्यवसाय एवं विशेष रुप से युवा वर्ग को पंगु बना कर रख दिया है।
सेंटर फॉर इंडियन इकोनॉमिक्स के आंकड़े भी बताते हैं कि इस दौरान करोड़ों नौकरी चली गई, कई छोटे-बड़े उद्योग धंधा पर ताला लग गया। सरकार युवा शक्ति के साथ विकास की बात कर रही है, और युवाओं का उज्जवल भविष्य अंधेरे की गर्त में डूब रहा है। आखिर इसका समाधान कौन करेगा सरकार या स्वयं युवा यह फैसले की घड़ी है।
इस मौके पर जिला कुमार उत्तम, फैजल होदा,प्रिंस कुमार ,जाहिद खान ,आतिफ हैदर सहित अनेकों युवा शामिल थे।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट,