जमुई : सदर अस्पताल के कुव्यवस्था अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सिविल सर्जन का अर्थी जुलूस निकाला गया।

0

जमुई : आज दिनांक 22-09-2020 को सदर अस्पताल जमुई परिसर में सदर अस्पताल के कुव्यवस्था अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ परिवर्तन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सह सिविल सर्जन का अर्थी जुलूस निकाला गया, अर्थी जुलूस को भ्रमण कराया गया। इस धरना प्रदर्शन सह अर्थी जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया, राजकुमार सिंह ने कहा कि जमुई सदर अस्पताल वर्तमान समय मे बद से बदतर स्थिति से गुजर रहा है एंव अस्पताल प्रशासन पुरी तरह से फेल हो चुकी है। जिला महासचिव विवेक सिन्हा ने कहा कि अस्पताल मे डाक्टर कि लापरवाही चरम पर है आए दिन डाक्टरो कि लापरवाही के मरीजो के मौत हो रही है, अस्पताल मे दलाली भी चरम पर है रात मे पहुंचे मरीजो को नीजि किल्नीक भेजा जाता है। जहां पर मरीजो को लुटा जाता है, महासचिव नीरज साह ने कहा कि अस्पताल मे भ्रष्टाचार मचा हुआ है ऐक्सरे के नाम पर, इनज्युरी रिपोर्ट बननाने के नाम पर भारी भरकम रकम वसुला जाता है।
उपाध्यक्ष सोनू रावत एंव कुन्दन यादव ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड अस्पतालो मे भी मरीजो को भ्रष्टाचार से गुजरना पड़ता है वही संजय भगत एंव अंशुमन योगी ने कहा कि अस्पताल मे दवाई कि घोर कमी,एंव अस्पताल मे गंदगी का भी अंबार लगा रहता जिसको लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है । जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह एंव प्रवक्ता सुरज वर्णवाल ने कहा कि रक्त कि दलाली अस्पताल मे चल रही है अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालिन प्रदर्शन किया जाएगा, समेत कई वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर अमर कुमार,बबलु सिंह, राजू कुमार, मनोज गुप्ता, साजन साव, हरेराम कुमार, नेहाल सिन्हा,हीरा गुप्ता,सचिन रविदास पुजा कुमार छोटू भगत सहीत बड़ी संख्या मे परिवर्तन कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here