जमुई : सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव में समाजसेवी नेता पप्पू मंडल का समस्त ग्रामीण जनता ने किया भव्य स्वागत।

0

जमुई : सदर प्रखंड के हरला गावं में नवयुवक और समस्त ग्रामीण जनता ने किया हिंदूवादी नेता पप्पू मंडल जी का भव्य स्वागत गांव की जनता ने काली मंदिर और शिवमन्दिर एवं विश्वाहरिस्थान में उन्हें ले गए और वहाँ जनता के बीच बैठक हुआ जिसमें 2020 के चुनाव में आपार बहुमत से वोट देने की बात हिन्दू जनता ने कही।
हरला में बन रहे शिव मंदिर में जाकर सभी हिन्दू जनता ने भोलेनाथ को साक्षि मानकर हिंदूवादी नेता पप्पू मंडल को विजय का आशीर्वाद दिया।
वही जनता ने कहा कि बार बार हमलोगों को ठगने का काम किया जाता है इसलिए इसबार कोई पार्टी नही देखनी है बस हिंदूवादी नेता पप्पू मंडल को ही देखेंगे चाहे पार्टी से रहे या निर्दलीय से क्योंकि कल तक हिन्दू हित मे कार्य करने वाला कोई नेता पैदा ही नही हुआ आज हमलोगों की आस पूरी हुई।
इस सभा मे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला मंत्री नीतीश शाह भी उपस्थित हुए। और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के हरला के तमाम नवयुवक एवं ग्रामवासियों एवम् कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए। विकास मोदी ,संजीव कुमार,माणिकचंद ,पप्पू मंडल छोटू कुमार एवम् हरला के समस्त ग्रामीण एवं नवयुवक बढ़ चढ़कर भाग लिया हरला गांव की स्मस्थ महिला गंन भी इस सभा में शामिल थी एवम् हमारे गांव सामंती बुजुर्ग
मुनिलाल साहेब ,रामचरण मंडल अपना फूल योगदान दिए।

जमुई से विजय कुमार के साथ विकास की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here