जमुई : जिले में कूद पड़े हिन्दूत्व के मुद्दे को धारदार और जन जन को समर्पित कराते हुए समाजसेवी व हिन्दुवादी नेता भावी विधायक पप्पू मंडल। 24 सितंबर गुरूवार को ग्राम खङसारी मुसहरी, चन्दवारा,छठू धनमा, लखन धनमा भव्य स्वागत किया गया है ।उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं छठू धनमा के कुछ छात्र/छात्राओं ने भी गर्म जोशी से उनका स्वागत किया। भावी विधायक पप्पू मंडल ने उन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षित बनो संगठित हो, संधर्ष करो।उपस्थित सभी लोगों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना वोट देने का वचन दिया । मौके पर मौजूद छात्र रोशन कुमार, अमोद कुमार, अधिक पासवान, दिलीप राम, धर्मेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, दिनेश कुमार, छात्रा मधु कुमारी, रिंकी कुमारी, पूजा कुमारी, गुड़िया कुमारी ने हिंदूवादी नेता पप्पू मंडल को विजयी होने का आशीर्वाद दिया।
वहीं उपस्थित किसानों ने ने कहा कि बार-बार हम लोगों को ठगने का काम किया जाता है। इसलिए इस बार कोई पार्टी नहीं देखनी है, बस हिंदूवादी नेता पप्पू मंडल को ही अपना अपना वोट देंगे, चाहे पार्टी से रहे या निर्दलीय से क्यों ना हो। कल तक हिंदू हित में कार्य करने वाला कोई नेता पैदा नहीं हुआ था आज हम लोगों की आश पूरी हुई।
इस सभा में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला मंत्री नीतीश साह भी उपस्थित हुए।वहीं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के तमाम नवयुवक एवं ग्राम वासियों एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे । समस्त ग्रामीणों एवं नवयुवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ,छठू धनमा, चंदवारा,लखन धनमा, खड़ासारि, मुसहरी,गांव के समस्त महिला गण भी इस मौके पर सभा में शामिल थे।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट।