जमुई : समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है भटके राही नाटक का मंचन।

0

जमुई : बिहार राज्य के अति नक्सल प्रभावित जमुई जिले में समाज के भटके हुए उन लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के प्रयास से पुलिस द्वारा भटके राही नामक नाटक का जिले में घूम घूम कर मंचन किया जा रहा है। इस कड़ी में जमुई शहर के मुख्य कचहरी चौक पर नाटक मंडली की टीम द्वारा भटके राही नामक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कचहरी चौक पर आयोजित “भटके राही” नुक्कड़ नाटक आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव। डीएसपी ने बताया कि जमुई जिला नक्सल प्रभावित जिला है जहां नक्सलियों के बहकावे में आकर युवा एवं ग्रामीण भटक जाते हैं और समाज की मुख्यधारा से हटकर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ बंदूक उठा लेते हैं। ऐसे लोगों को समाज एवं प्रशासन की सच्चाई से अवगत कराने के लिए तथा समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु भटके राही नाम के नाटक का मंचन जमुई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के लगभग 30 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया जा रहा है।

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here