जमुई : जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मटिया पंचायत के मटिया बाजार में अवस्थित बी एम सी मकतब मोती नगर मटिया के प्रांगन में प्रभारी प्रधानाध्यापक मो0 सलीमुद्दीन के 30नवम्बर को सेवा निवृत्त होने पर शिक्षक समाज ने मिलकर 02 दिसम्बर बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित करके श्रद्धा पूर्वक सम्मानित करते हुए विदाई की।
इस समारोह की अध्यक्षता आदर्श मध्य विद्यालय मटिया के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार प्रभाकर ने की।जबकि मंच संचालन का दायित्व समाज सेवी केदार मुर्मू ने निभाई। सर्वप्रथम बी एम सी मकतब के बच्चों ने विदाई गीतों के द्वारा अल्लाहताला से दीर्घायु की कामना की।फिर शिक्षक समाज ने मिलकर सेवा निवृत्त शिक्षक मो0 सलीमुद्दीन को फूलों की माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है।
वहीं डीडीओ लक्ष्मीपुर सह प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय गोड्डी के महेश दास ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बी एम सी मकतब मोती नगर मटिया बाजार में मो0 सलीमुद्दीन ने 01 मार्च 1986 को अपना योगदान दे कर 30नवम्बर 20 सेवा निवृत्त हुए हैं और इस विद्यालय के साथ ही साथ अल्पसंख्यक समुदाय के बाल बच्चों को शिक्षा देने में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। ऐसे मृदु भाषी,स्नेह दिल इंसान को आज विदाई करने में मेरा दिल डोल रहा है।फिर भी नौकरी करने वालों को ज्वाइनिंग करने के दिन ही रिटारमेंट की तिथि सुनिश्चित हो जाती है और उसी क्रम में प्रखंड के बी एम सी मकतब मोती नगर मटिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो0 सलीमुद्दीन का हम सब शिक्षक समाज मिलकर उनको ससम्मान पूर्वक विदाई कर रहे हैं।उन्होंने सेवा निवृत्त मो0सलीमुद्दीन को लक्ष्मीपुर प्रखंड के शिक्षक समाज को सदैव अपने दिलों में रखने का आग्रह किया।
वहीं सेवा निवृत्त मो0 सलीमुद्दीन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं इस विद्यालय में योगदान किया था तो यह विद्यालय एक कमरे में चलता था।समय समय पर सरकार की नीतियों एवं अन्य योजनाओं के मदद से आज ये विद्यालय दो मंजिला इमारत के साथ ही साथ एक बिल्डिंग और मिलकर नियमानूकुल चल रही है।यहां का समाज ने भरपूर समर्थन किया है। हर परिस्थितियों में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होकर कार्य को अंजाम दिया है।चाहे विद्यालय विकास की राशि का खर्च करने का मामला हो,चाहे विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में लिए गये निर्णय का मामला हो ।उन्होंने कहा कि समाज का प्यार स्नेह और आशीर्वाद हमें मिलता रहा जिसके बल वुते हम 35वर्षों तक निर्भीक होकर समाज के बच्चों को शिक्षित करने हेतु मैं कृतसंकल्पित रहा।
इस समारोह को सीआरसी अनिता किस्कू,बीआरपी कूशदेव कुमार सिंह,सलौन मध्य विद्यालय के सेवा निवृत्त शिक्षक हरि नन्दन मंडल व कौशल सिंह,वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक अनंत लाल ठाकुर एवं अन्य शिक्षकों ने संबोधित किया।इस कार्यक्रम के सहयोगी शिक्षक मो0अखलाकुर रहमान,मो0मनौव्वर आलम, मो0 सद्दाम ,मो0 नौशाद, मो0फैयाज एवं ग्रामीण मो0खुर्शीद आलम, मो0मुर्तजा,सरदार मो0 सलीम अंसारी,मो0जैनुल अंसारी, असगर अंसारी,एवं अन्य दर्जनों लोगों ने भरपूर सहयोग किया। वहीं शिक्षक समाज के सैकड़ों वरीय शिक्षक सहायक शिक्षक ने इस विदाई सह सम्मान समारोह में शिरकत करके इस समारोह को यादगार बनाया।