[su_box title=”अब्दुल हमीद बडगाम जिले में भाजपा की ओबीसी इकाई के जिला अध्यक्ष है ” style=”glass” box_color=”#080807″ title_color=”#a6fb3c” radius=”0″][su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : लगातार जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेताओं पर हमले की खबर आ रही हैl मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि रविवार सुबह फिर आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के ओमपोरा इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता अब्दुल हमीद को घर में घुसकर गोली मार दी, और वहां से फरार हो गएl गौरतलब है कि अब्दुल हमीद बडगाम जिले में भाजपा की ओबीसी इकाई के जिला अध्यक्ष थेl घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैl पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया हैl[/su_box]
इसे भी पढ़े…..
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]