मिरर मीडिया: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। बारामुला जिले के क्रिरी क्षेत्र में सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया।
वहीँ सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवानों के घायल होने की सूचना है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश की जा रही हैl
बता दें कि इससे पहले 14 अगस्त को आतंकियों ने नौगाम इलाके में पुलिस पार्टी पर हमला किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थेl वहीं, 12 अगस्त को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया थाl