मिरर मीडिया: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में चार अज्ञात आंतकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया है इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया गया कि पहले आतंकियों की ओर से ही गोली चलाई गई। सेना ने यह भी बताया कि आतंकियों से अब तक 2 एके-47 रायफलें और 3 पिस्टल भी बरामद की गई हैंl यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में किलूरा इलाके में हुआl
पुलिस ने बताया था कि शोपियां जिले के किलूरा में अचानक ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ शुरू हो गई थीl एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के किलूरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया थाl उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बल ने तलाशी दल पर गोली चला दी और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयीl अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी की गई और साथ ही घटनास्थल पर तुरंत ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी भेजा गयाlइस घटना के बारे में कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया, शोपियां पुलिस ने जानकारी दी गई थी कि 4-5 आतंकवादी किलूरा इलाके में एक बाग में हैंl जब सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी शुरू कर दी, तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दीl उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। हम जम्मू-कश्मीर में बाकी बचे आतंकियों को खत्म करने के लिए नवंबर से अपने अभियानों को बढ़ाएंगे।